कृष्ण भजन मेरा जीवन हुआ गुलशन तुम्हारा नाम लेने से लिरिक्स
स्वर – अजय शर्मा जी।
तर्ज – जगत के रंग क्या।
मेरा जीवन हुआ गुलशन,
तुम्हारा नाम लेने से,
हुई आसान हर उलझन,
तुम्हारा नाम लेने से,
मेंरा जीवन हुआ गुलशन,
तुम्हारा नाम लेने से।।
मुझे अब गम के कांटे भी,
लगे है सैज फूलों की,
लगे है सैज फूलों की,
लगे पतझड़ अब सावन,
तुम्हारा नाम लेने से,
मेंरा जीवन हुआ गुलशन,
तुम्हारा नाम लेने से।।
ज़माने भर के दुखडो से,
भरी थी जिंदगी मेरी,
भरी थी जिंदगी मेरी,
मिला हर दर्द को मरहम,
तुम्हारा नाम लेने से,
मेंरा जीवन हुआ गुलशन,
तुम्हारा नाम लेने से।।
था खाली खाली सा ये मन,
ना कोई शोर ना रौनक,
ना कोई शोर ना रौनक,
महल मन का हुआ रोशन,
तुम्हारा नाम लेने से,
मेंरा जीवन हुआ गुलशन,
तुम्हारा नाम लेने से।।
जगत की दुनियादारी में,
बंधा था ‘सोनू’ का ये मन,
बंधा था ‘सोनू’ का ये मन,
की अब टुटा है हर बंधन,
तुम्हारा नाम लेने से,
मेंरा जीवन हुआ गुलशन,
तुम्हारा नाम लेने से।।
मेरा जीवन हुआ गुलशन,
तुम्हारा नाम लेने से,
हुई आसान हर उलझन,
तुम्हारा नाम लेने से,
मेंरा जीवन हुआ गुलशन,
तुम्हारा नाम लेने से।।
- अवध में राम आए है सजा दो घर को गुलशन सा भजन लिरिक्स
- हम राम जी वाले है सियाराम वाले है भजन लिरिक्स
- यहाँ आओ दामन के फैलाने वाले शिव भजन लिरिक्स
- राम राम वो रटते जाये राम की माला जपते जाये लिरिक्स
- कोई परिवार ना टूटे बहन का प्यार ना रूठे हिंदी लिरिक्स
Pingback: देता हरदम सांवरे तू हारे का साथ भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: माजीसा री मैं तो करूँ सेवना राजस्थानी भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: चालो चालो पदम नाथ जी रे धाम भजन लिरिक्स – Bhajan Collections