कृष्ण भजन मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा दिल मेरा घबराये भजन लिरिक्स
Mera Haath Pakad Le Re | KhatuShyamBhajan | Mukesh Bagda | Hindi Bhajan
Singer : Mukesh Bagda
Album: Khatu Wale Shyam
Singer: Mukesh Bagda
मेरा हाथ पकड़ ले रे,
कान्हा दिल मेरा घबराये,
काले काले बादल,
गम के बादल,
सिर पे मेरे मंडराये,
मेरा हाथ पकड़ लें रे,
कान्हा दिल मेरा घबराये।।
अगर मेरे वश में,
होता कन्हैया,
तो पार लगाता मैं,
खुद अपनी नैया,
यहाँ वहाँ रखूं,
जहाँ जहाँ रखूं,
पाँव फिसलता जाये,
मेरा हाथ पकड़ लें रे,
कान्हा दिल मेरा घबराये।।
अगर आना है तो,
आजा कन्हैया,
पार लगा जा,
बन के खिवैया,
धीरे धीरे करके,
थोड़ा थोड़ा करके,
वक्त गुजरता जाये रे,
मेरा हाथ पकड़ लें रे,
कान्हा दिल मेरा घबराये।।
नहीं आना हो तो,
खबर भेजे देंना,
हालत उठाकर,
नज़र देख लेना,
कही ऐसा ना हो,
तेरे भरोसे,
‘बनवारी’ रह जाये रे,
मेरा हाथ पकड़ लें रे,
कान्हा दिल मेरा घबराये।।
मेरा हाथ पकड़ ले रे,
कान्हा दिल मेरा घबराये,
काले काले बादल,
गम के बादल,
सिर पे मेरे मंडराये रे,
मेरा हाथ पकड़ लें रे,
कान्हा दिल मेरा घबराये।।
- सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये है भजन लिरिक्स
- मैं बंजारन दीवानी मैं हो गई पि गई थोड़ी भंग मैं लिरिक्स
- कान्हा नहीं माने रे नहीं माने मचल रहे चंदा को भजन लिरिक्स
- मेरा भरोसा ना हारेगा श्याम भजन लिरिक्स
Pingback: bhjans special geet ke bol lyrics – Bhajan Collections
Pingback: जय गोरी लाल जाओ गोरी लाल भजन लिरिक्स| Jay Gori Lal Jao Gori Lal Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: Vo To Bhuta Ka Se Thanedar Balaji Bhajan Lyrics – Bhajan Collections