कृष्ण भजन मेरे कदम कदम पे साथ चलता है साँवरा भजन लिरिक्स
Singer : Romi Ji
तर्ज – की दम दा भरोसा यार।
मेरे कदम कदम पे साथ,
चलता है साँवरा,
हाथो में लेके हाथ,
हाथो में लेके हाथ,
चलता है साँवरा,
मेरे कदम कदम पें साथ,
चलता है साँवरा।।
जित हार सोचूँ ना मैं,
संग मेरा यार है,
हाल-ए-दिल जानता है,
सच्चा दिलदार है,
समझे मेरे दिल के बात,
समझे मेरे दिल के बात,
चलता है साँवरा,
मेरे कदम कदम पें साथ,
चलता है साँवरा।।
हारे का सहाई ये तो,
बिगड़ी बनाता है,
प्रेम को बढ़ाये जो भी,
उसका हो जाता है,
पूछे ना जाकर पार,
चलता है साँवरा,
मेरे कदम कदम पें साथ,
चलता है साँवरा।।
खेल है निराले उसके,
सारा जग जाने है,
‘रोमी’ ये तो भक्तो को,
खुब पहचाने है,
‘चोखानी’ संग दिन रात,
चलता है साँवरा,
मेरे कदम कदम पें साथ,
चलता है साँवरा।।
मेरे कदम कदम पे साथ,
चलता है साँवरा,
हाथो में लेके हाथ,
हाथो में लेके हाथ,
चलता है साँवरा,
मेरे कदम कदम पें साथ,
चलता है साँवरा।।
- नाकोड़ा के मंदिर में भक्त जो भी आता है भजन लिरिक्स
- आयी महादेवी अवतार भवानी मोरे अंगना में भजन लिरिक्स
- माता महादेवी है नाम विराजी दशरमन में भजन लिरिक्स
- जय काली कल्याण करे काल नाशनी काली मैया भजन लिरिक्स
Pingback: अरे मारा सासुजी खेतलाजी रा परचा घणा भारी – Bhajan Collections