कृष्ण भजन मेरे मोहन तुम्हे अपनों को तड़पाने की आदत है लिरिक्स
Singer – Radhika Goyal & Muskan Goyal
मेरे मोहन तुम्हे अपनों को,
तड़पाने की आदत है,
मगर अपनों को भी है,
जुल्म सह जाने की आदत है,
मेरे मोहन तुम्हे अपनो को,
तड़पाने की आदत है।।
चाहे सौ बार ठुकराओ,
चाहे लो इन्तहा मेरा,
जला दो शौक से प्यारे,
चाहे लो आशिया मेरा,
चाहे लो आशिया मेरा,
शमा पर जान दे देना,
ये परवानो की आदत है,
मेरे मोहन तुम्हे अपनो को,
तड़पाने की आदत है।।
बाँध कर प्रेम की डोरी,
से तुमको खिंच लाऊंगा,
तुम्हे आना पड़ेगा श्याम,
मैं जब भी बुलाऊंगा,
की मैं जब भी बुलाऊंगा,
की दामन से लिपट जाना,
ये दीवानों की आदत है,
मेरे मोहन तुम्हे अपनो को,
तड़पाने की आदत है।।
मेरे मोहन तुम्हे अपनों को,
तड़पाने की आदत है,
मगर अपनों को भी है,
जुल्म सह जाने की आदत है,
मेरे मोहन तुम्हे अपनो को,
तड़पाने की आदत है।।
- चालो चालो पदम नाथ जी रे धाम भजन लिरिक्स
- सतगुरु देव दाता अरजी हमारी मरजी तुम्हारी
- मेरा क्या है कसूर तू बता सांवरे भजन लिरिक्स
- गोकुल में देखो वृंदावन में देखो भजन लिरिक्स
- मंदिर में आओ मोहन दर्शन को भीड़ है भजन लिरिक्स
Pingback: पॉपुलर भजन लिरिक्स Popular Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: क्यों घबराता है पल पल मनवा बावरे भजन लिरिक्स – Bhajan Collections