कृष्ण भजन वो कभी ना हारे जिसने किया विश्वास भजन लिरिक्स
गायक – गोपाल शर्मा हारे।
तर्ज – सावन के महिना।
वो कभी ना हारे,
जिसने किया विश्वास,
ऐसे कुछ ना मिलेगा,
चाहे रट ले एक एक सांस।।
तू ना अकेला रोए,
दुनिया ये रोती है,
दिल में भरोसा जिनके,
जीत उनकी होती है,
बिना भरोसे कर ले,
चाहे तू लाखो उपवास,
ऐसे कुछ ना मिलेगा,
चाहे रट ले एक एक सांस।।
चाहे जप कर ले,
चाहे तप कर ले,
माला मनका से चाहे,
सारा तन भरले,
छप्पन भोग लगा ले,
फिर भी ना आए रास,
ऐसे कुछ ना मिलेगा,
चाहे रट ले एक एक सांस।।
मीरा ने रिझाया,
नरसी ने रिझाया,
‘योगी’ ये कैसे रिझुं,
ये जग को दिखाया,
देख भरोसा कर ले,
है तेरे आस पास,
ऐसे कुछ ना मिलेगा,
चाहे रट ले एक एक सांस।।
वो कभी ना हारे,
जिसने किया विश्वास,
ऐसे कुछ ना मिलेगा,
चाहे रट ले एक एक सांस।।
- मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स
- संकट में है अब गोपाल तेरा गौवंश पुकारे रे भजन लिरिक्स
- जो आया तेरे द्वार मेरे सांवरिया सरकार भजन लिरिक्स
- आया नहीं भिजवाया गया हूँ कृष्ण सुदामा भजन लिरिक्स
- मैं तो खाटू वाले का दिल से गुलाम हो गया भजन लिरिक्स