कृष्ण भजन श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है भजन लिरिक्स
गायक – हरी शर्मा जी।
तर्ज – थोड़ा सा प्यार हुआ है।
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है,
तू ही मेरी नाव का माझी,
तू ही पतवार है,
श्याम तेरे ही भरोंसे मेरा परिवार है।।
हो अगर अच्छा माझी,
नाव फिर पार होती,
किसी की बीच भवर में,
फिर न दरकार होती,
अब तो तेरे ही हवाले,
मेरा घरबार है,
श्याम तेरे ही भरोंसे मेरा परिवार है।।
मैंने अब छोड़ी चिंता,
तेरा जो साथ पाया,
तुमको जब भी पुकारा,
अपने ही पास पाया,
मुझपे अहसान तेरा,
कान्हा बेशुमार है,
श्याम तेरे ही भरोंसे मेरा परिवार है।।
मुझको अपनों से बढ़कर,
सहारा तूने दिया,
जिंदगी भर जीने का,
गुजारा तुमने दिया,
कहता ‘पवन’ की तेरा,
बड़ा उपकार है,
श्याम तेरे ही भरोंसे मेरा परिवार है।।
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है,
तू ही मेरी नाव का माझी,
तू ही पतवार है,
श्याम तेरे ही भरोंसे मेरा परिवार है।।
- लूट के ले गया दिल जिगर सांवरा जादूगर भजन लिरिक्स
- मुझे तेरे खाटू धाम आना है वही मेरा ठिकाना है भजन लिरिक्स
- मेरा तो ये खाटू वाला लगता रिश्तेदार भजन लिरिक्स
- चल श्याम धणी के द्वार तू मौज करेगा भजन लिरिक्स
- सुनकर करुण पुकार ये सो नहीं सकता भजन लिरिक्स