कृष्ण भजन सहारा तुझे श्याम देगा भजन लिरिक्स
Singer – Durga Gamad
तर्ज – गली में आज चाँद निकला।
सहारा तुझे श्याम देगा,
सच्चे दिल से लगाले फरियाद,
सहारा तुझें श्याम देगा,
जाएगी ना अरज़ बर्बाद,
जाएगी ना अरज़ बर्बाद,
सहारा तुझें श्याम देगा,
सहारा तुझें श्याम देगा।।
जब तेरे दिन कुछ ठीक ना होंगे,
अपने भी नज़दीक ना होंगे,
जब करेगा ना कोई तुझे याद,
जब करेगा ना कोई तुझे याद,
सहारा तुझें श्याम देगा,
सहारा तुझें श्याम देगा।।
हाथ प्रभु का तेरे सर पर,
आंच ना आएगी तेरे घर पर,
पूरी होगी तेरे भी मुराद,
पूरी होगी तेरे भी मुराद,
सहारा तुझें श्याम देगा,
सहारा तुझें श्याम देगा।।
करते हैं जो श्याम की भक्ति,
उनको मुसीबत छू नहीं सकती,
तेरा जीवन करेगा आबाद,
तेरा जीवन करेगा आबाद,
सहारा तुझें श्याम देगा,
सहारा तुझें श्याम देगा।।
श्याम के रहते क्यों डरता है,
‘माधव’ क्यों तू फिकर करता है,
श्याम प्यारे की तू है औलाद,
श्याम प्यारे की तू है औलाद,
सहारा तुझें श्याम देगा,
सहारा तुझें श्याम देगा।।
सच्चे दिल से लगाले फरियाद,
सहारा तुझे श्याम देगा,
जाएगी ना अरज़ बर्बाद,
जाएगी ना अरज़ बर्बाद,
सहारा तुझें श्याम देगा,
सहारा तुझें श्याम देगा।।
- तेरी शान प कुर्बान हनुमान हो लिए हरियाणवी भजन
- मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना भजन लिरिक्स
- पांचो आँँगलियां में राख दीयो फरको राजस्थानी भजन लिरिक्स
- कर भरोसा कर भरोसा तेरा बाबा तेरे सागे प्रेमी कर भरोसा
- बिना हे मर्द बेबे किसी हो लुगाई भजन लिरिक्स
Pingback: याद आ रही है खाटू श्याम भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में | Bhajan ke Lyrics Hindi Aur English me – Bhajan Collections