साँवरा इम्तिहान लेता है ज़िन्दगी सँवार देता है भजन लिरिक्स
गायक – मुकेश बागड़ा जी।
रचियता – राघव गुप्ता(कमल)
तर्ज – ज़िन्दगी इम्तिहान लेती है।
ज़िन्दगी सँवार देता है,
पर साँवरा इम्तिहान लेता है,
मेरा सांवरा इम्तिहान लेता है।।
मुश्किल समय में,
हमको परखता,
विश्वास कितना,
ये सब समझता,
‘प्रेमी को जान’-३,लेता है,
मेरा सांवरा इम्तिहान लेता है।।
दुख की तपिश जब,
तुझको जलाए,
सुख की ये छय्या,
बन कर के आए,
‘खुशी की बहार’-३,देता है,
मेरा सांवरा इम्तिहान लेता है।।
वीरानों में,
जब तू चलेगा,
कहता ‘कमल’ ये,
साथ मिलेगा,
‘सुन ये पुकार’-३,लेता है,
मेरा सांवरा इम्तिहान लेता है।।
ज़िन्दगी सँवार देता है,
पर साँवरा इम्तिहान लेता है,
मेरा सांवरा इम्तिहान लेता है।।
Watch Video song of साँवरा इम्तिहान लेता है ज़िन्दगी सँवार देता है भजन लिरिक्स