कृष्ण भजन सांस देना प्रभु इतनी तो कम से कम भजन लिरिक्स
Singer- धनवन्तरि दास जी महाराज
सांस देना प्रभु इतनी तो कम से कम,
तुमसे मिलने से पहले ना निकले ये दम,
तुमसे मिलने से पहले ना निकले ये दम,
सांस देना प्रभु इतनी तो कम से कम,
तुमसे मिलने से पहले ना निकले ये दम।।
जो चलाता है ये सारे संसार को,
मैं भी करलु ज़रा उसका दीदार तो,
क्या पता मिले ना मिले ये जन्म,
तुमसे मिलने से पहले ना निकले ये दम।।
आज जो कुछ भी हूँ तेरे उपकार है,
मेरे जीवन का एक तू ही आधार है,
तेरा कर दू अदा शुक्रिया कम से कम,
तुमसे मिलने से पहले ना निकले ये दम।।
इतनी सेवा तेरी करनी थी वो ना की,
मुँह दिखाने की मैं तुझको काबिल नहीं,
फिर भी मुझको यकीं तू करेगा रहम,
तुमसे मिलने से पहले ना निकले ये दम।।
बस इसी आस में बीते जीवन मेरा,
एक दिन तो प्रभु होगा दर्शन तेरा,
किन्तु तरसे तुझे देखने को नयन,
तुमसे मिलने से पहले ना निकले ये दम।।
सांस देना प्रभु इतनी तो कम से कम,
तुमसे मिलने से पहले ना निकले ये दम,
तुमसे मिलने से पहले ना निकले ये दम,
साँस देना प्रभु इतनी तो कम से कम,
तुमसे मिलने से पहले ना निकले ये दम।।
- हर ग्यारस पे मुझको मेरे श्याम बुलाते है लिरिक्स
- मैं खाटू आऊंगा हर ग्यारस को चरणों में शीश नवाऊंगा लिरिक्स
- सांची सांची बोल सांवरा भजन लिरिक्स
- तू हारे का सहारा रे हम हारे हारे हारे भजन लिरिक्स
- कुछ मांगू नहीं कुछ बोलुं नहीं भजन लिरिक्स
Pingback: सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: गुरु कथन ने ऊ नही माने मनमानी रे करनी ने करतो – Bhajan Collections
Pingback: राजस्थानी भजन आओ जी आओ घर का देव मनावा पितृदेव भजन लिरिक्स – Bhajan Collections