सुनलो मेरे सांवरे भैया आगे करो कलाई राखी भजन लिरिक्स
Raksha Bandhan 2021 | सांवरें की राखी | उपासना महत्ता | Latest Khatu Shyam Bhajan |Rakhi Bhajan 2021
⭐Song: Sanwrein Ki Rakhi
⭐Singer : Upasana Mehta
⭐Lyrics : Sachin Tulsiyan
⭐Music: Binny Narang (9991980610)
⭐Video: Shalini Sharma (7015960610)
⭐Label Bhakti Sadhna (9466651081)
⭐Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
सुनलो मेरे सांवरे भैया,
आगे करो कलाई,
आया है त्यौहार ये बहना,
राखी लेकर आई,
ये बंधन टूटे ना,
साथ ये छूटे ना।।
घर आने को तू करता,
हर बार ही आना कानी,
अबके तेरी नहीं चलेगी,
कोई भी मनमानी,
आस लगाए बैठी हूँ मैं,
करले मेरी सुनाई,
आया है त्यौहार ये बहना,
राखी लेकर आई
आया है त्यौहार ये बहना,
राखी लेकर आई,
ये बंधन टूटे ना,
साथ ये छूटे ना।।
रेशम की डोरी में मैंने,
मेरा प्यार छिपाया,
हर सुख दुःख में साथ रहेगा,
ये विश्वास समाया,
चाहे छोटी चाहे बड़ी हो,
सारी बात बताई,
आया है त्यौहार ये बहना,
राखी लेकर आई
आया है त्यौहार ये बहना,
राखी लेकर आई,
ये बंधन टूटे ना,
साथ ये छूटे ना।।
जल्दी से तुम श्याम चलो,
अब मेरा नेक भी दे दो,
मेरे बुलाने पे आना है,
वादा एक ही दे दो,
कहे ‘सचिन’ सारी बहनों का,
तुमसा एक हो भाई,
आया है त्यौहार ये बहना,
राखी लेकर आई
आया है त्यौहार ये बहना,
राखी लेकर आई,
ये बंधन टूटे ना,
साथ ये छूटे ना।।
सुनलो मेरे सांवरे भैया,
आगे करो कलाई,
आया है त्यौहार ये बहना,
राखी लेकर आई,
ये बंधन टूटे ना,
साथ ये छूटे ना।।