कृष्ण भजन सुन ले श्याम साँवरे भाग जगा दे मेरे भजन लिरिक्स
Singer – Dinesh Kumar Vats
तर्ज – सारी दुनिया छोड़ के।
सुन ले श्याम साँवरे,
भाग जगा दे मेरे,
मैं आया दर तेरे,
भाग जगा दे मेरे,
हम है पागल तेरे,
भाग जगा दे मेरे,
सुन लें श्याम सांवरे,
भाग जगा दे मेरे।।
तीन बाण धारी हो तुम,
मेरी जीवन नैया के अब,
तुम ही किनारे हो,
पतवार हवाले तेरे,
भाग जगा दे मेरे,
सुन लें श्याम सांवरे,
भाग जगा दे मेरे।।
तूने दिया है सबकुछ,
जो भी मेरे पास है,
तेरी है किरपा सारी,
मेरी क्या औकात है,
शुकर करूँ मैं तेरे,
भाग जगा दे मेरे,
सुन लें श्याम सांवरे,
भाग जगा दे मेरे।।
मन में है इच्छा बाबा,
खाली नहीं जाऊंगा,
भजन तेरे गाकर बाबा,
तुझको रिझाऊंगा,
मैं आया दर तेरे,
भाग जगा दे मेरे,
सुन लें श्याम सांवरे,
भाग जगा दे मेरे।।
सुन ले श्याम साँवरे,
भाग जगा दे मेरे,
मैं आया दर तेरे,
भाग जगा दे मेरे,
हम है पागल तेरे,
भाग जगा दे मेरे,
सुन लें श्याम सांवरे,
भाग जगा दे मेरे।।
- मैंनू बुला लै मेरे सांवरे चरनी लगा लै मेरे सांवरे भजन लिरिक्स
- मेरी मैया जी कर दो नज़र ज़िन्दगी मेरी जाए संवर लिरिक्स
- हम गौरी गणेश के मनावांगा निमाड़ी भजन लिरिक्स
- कुल रो कारण सन्तों है नहीं देसी भजन लिरिक्स
- सन्तो देखों भजन री लहरी मैं तो सतगुरु शब्दों हेरी