कृष्ण भजन हमको कन्हैया एक तेरा ही आधार है भजन लिरिक्स
Singer : Raj Pareek
तर्ज – सौ साल पहले।
हमको कन्हैया एक,
तेरा ही आधार है,
तेरा ही आधार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा,
हमको कन्हैया एक।।
ऐ खाटू वाले श्याम,
भरोसा तेरा भारी है,
तेरे ही दम पे ये,
जिंदगानी हमारी है,
मेरा परिवार पूरा,
तेरा कर्जदार है,
तेरा कर्जदार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा,
हमको कन्हेया एक,
तेरा ही आधार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
जो कुछ भी मेरे पास,
तेरी रहमत का जलवा है,
तेरी कृपा से श्याम मेरा,
सब संकट टलता है,
मेरे संग संग चलता,
मेरा मददगार है,
मेरा मददगार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा,
हमको कन्हेया एक,
तेरा ही आधार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
तेरे एहसानो को श्याम,
बोलो कैसे चुकाऊंगा,
जब तक है सांसे मेरी,
मैं तुमको भूल ना पाउँगा,
‘श्याम’ की नैया का बस,
तू ही खिवनहार है,
तू ही खिवनहार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा,
हमको कन्हेया एक,
तेरा ही आधार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
हमको कन्हैया एक,
तेरा ही आधार है,
तेरा ही आधार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा,
हमको कन्हैया एक।।
- पैदल पैदल बाबा मैं तो थां सूं मिलवा आया रामदेवजी भजन
- मेरी मैया दर्श दिखादे री मेरी अखियों की प्यास बुझादे री
- माटी की मटकी राम राम बोल चेतावनी भजन लिरिक्स
- तेरे प्रेम का मुझपे हुआ ये असर है भजन लिरिक्स
- जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो गया लिरिक्स
Pingback: कान्हा नहीं माने रे नहीं माने मचल रहे चंदा को भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: मोहन भजन लिरिक्स | श्याम जी भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: Top 20 Krishan Ji bhajan lyrics | 20 कृष्ण भजन लिरिक्स – Bhajan Collections