कृष्ण भजन हम है वृंदावन के वासी हम राधे राधे गाते है भजन लिरिक्स
Singer – Madhukar Kishore Das
हम है वृंदावन के वासी,
हम राधे राधे गाते है,
हम है वृन्दावन के वासी।।
श्री राधा राधा कहने से,
राधा किरपा बरसाती है,
मिल जाते है कुञ्जबिहारीजी,
जीवन की प्यास बुझ जाती है,
हम भोर भए वृन्दावन की,
परिक्रमा रोज लगाते है,
हम है वृन्दावन के वासी,
हम राधे राधे गाते है,
हम है वृन्दावन के वासी।।
आनंद नहीं वृन्दावन सो,
यहाँ बांके बिहारी रहते है,
वृन्दावन में आके देखो,
यहाँ राधे राधे कहते है,
निधिवन में मधुर श्याम श्यामा,
यहाँ आज भी रास रचाते है,
हम है वृन्दावन के वासी,
हम राधे राधे गाते है,
हम है वृन्दावन के वासी।।
श्री राधा नाम और वृन्दावन,
हमको प्राणो से प्यारे है,
वृन्दावन में रहकर देखा,
दुनिया से अलग नज़ारे है,
हम मधुर मधुर ब्रजवासिन के,
घर घर के टुकड़े खाते है,
हम है वृन्दावन के वासी,
हम राधे राधे गाते है,
हम है वृन्दावन के वासी।।
हम है वृंदावन के वासी,
हम राधे राधे गाते है,
हम है वृन्दावन के वासी।।
- हार के मैं आया हूँ तेरे दरबार में भजन लिरिक्स
- ओलु आवे जीव दुख पावे वीरह सतावे रे
- मेरी बात रखना जैसे मैं चाहूं वैसे ही मुझको नाथ रखना
- नगर भागली जामो पायो जियो जियो जी शान्तिनाथजी
- बाबा तेरा उपकार है दुनिया में जो सत्कार है भजन लिरिक्स
Pingback: मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: नाकोड़ा के मंदिर में भक्त जो भी आता है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections