कृष्ण भजन हर सांस रटे तेरा नाम मेरे श्याम धणी घनश्याम भजन लिरिक्स
Singer – Mayur Gupta
तर्ज – चिट्ठी ना कोई सन्देश।
हर सांस रटे तेरा नाम,
मेरे श्याम धणी घनश्याम,
करम इतना कर दे,
होंठों पे हो तेरा नाम,
ऐ खाटू वाले श्याम,
के जब ये दम निकले,
हर साँस रटे तेरा नाम,
मेरे श्याम धणी घनश्याम,
करम इतना कर दे।।
इतनी सी कृपा करना,
चरणों में मुझे रखना,
नादान समझ बाबा,
मेरा हाथ पकड़ रखना,
ये छोटी सी अरदास,
तू अपने रंग में आज,
श्याम मुझको रंग दे,
होंठों पे हो तेरा नाम,
ऐ खाटू वाले श्याम,
के जब ये दम निकले,
हर साँस रटे तेरा नाम,
मेरे श्याम धणी घनश्याम,
करम इतना कर दे।।
दुनिया के मेले में,
बस तू ही सहारा है,
मझधार फसी नैया,
बस तू ही किनारा है,
मेरे जीवन की पतवार,
है तेरे हवाले श्याम,
पार मुझको कर दे,
होंठों पे हो तेरा नाम,
ऐ खाटू वाले श्याम,
के जब ये दम निकले,
हर साँस रटे तेरा नाम,
मेरे श्याम धणी घनश्याम,
करम इतना कर दे।।
हारों का सहारा है,
खाटू में जो द्वारा है,
ये ‘मयूर’ भी जो गाये,
सब तेरा इशारा है,
और ‘सचिन’ खड़ा है आज,
तेरी चौखट पे मेरे श्याम,
तेरे दर्शन करने,
होंठों पे हो तेरा नाम,
ऐ खाटू वाले श्याम,
के जब ये दम निकले,
हर साँस रटे तेरा नाम,
मेरे श्याम धणी घनश्याम,
करम इतना कर दे।।
हर सांस रटे तेरा नाम,
मेरे श्याम धणी घनश्याम,
करम इतना कर दे,
होंठों पे हो तेरा नाम,
ऐ खाटू वाले श्याम,
के जब ये दम निकले,
हर साँस रटे तेरा नाम,
मेरे श्याम धणी घनश्याम,
करम इतना कर दे।।
- तेरा दर ना छोड़ा जावे बाबा श्याम धणी भजन लिरिक्स
- माँ अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दीजिये भजन लिरिक्स
- मैं तो उन रे संता रो हूँ दास जिन्होंने मन मार लिया लिरिक्स
- कोयल बोली रे नाडोल गढ रे माय भजन लिरिक्स
- रामदेव म्हारा पालनीये झूले रे भजन लिरिक्स