कर श्याम पे भरोसा,
हर पल है साथ है तेरे,
मेरा बाबा, मेरा बाबा,
मेरा बाबा, मेरा बाबा।।
चरणों में सांवरे के,
जो बहेंगे तेरे नैना,
चरणों में सांवरे के,
जो बहेंगे तेरे नैना,
हर हाल में कटेगी,
दुख से भरी ये रैना,
सर पे सदा धरेगा,
हर पल ये हाथ तेरे,
मेरा बाबा, मेरा बाबा,
मेरा बाबा, मेरा बाबा।।
अपना समझ के इसको,
फैलेंगी तेरी बाहें,
अपना समझ के इसको,
फैलेंगी तेरी बाहें,
जितनी हो दूर मंज़िल,
मुश्किल भरी हो राहे,
बन हमसफर चलेगा,
दीनो का नाथ तेरे,
मेरा बाबा, मेरा बाबा,
मेरा बाबा, मेरा बाबा।।
कोई साथ ना हो तेरे,
बैरी बने जमाना,
कोई साथ ना हो तेरे,
बैरी बने जमाना,
कैसी कठिन घड़ी हो,
विश्वास ना डिगाना,
बदलेगा ‘रोमी’ एक दिन,
बिगड़े हालात तेरे,
मेरा बाबा, मेरा बाबा,
मेरा बाबा, मेरा बाबा।।
कर श्याम पे भरोसा,
हर पल है साथ है तेरे,
मेरा बाबा, मेरा बाबा,
मेरा बाबा, मेरा बाबा।।
तेरे बिना सांवरे ना रह सकूँ भजन लिरिक्स
राजस्थानी भजन भोलेनाथ कठे बिराजीया थे तो ध्यान में
कृष्ण भजन मैं झोली पसारे खड़ा जरा देखो इधर बाबा लिरिक्स
स्वर – तोशी कौर।
कृष्ण भजन कर श्याम पे भरोसा हर पल है साथ है तेरे भजन लिरिक्स
कर श्याम पे भरोसा हर पल है साथ है तेरे भजन लिरिक्स
तर्ज – तू जहाँ जहाँ चलेगा मेरा साया।
Pingback: जबसे ये मुरली वाला मेरा फ्रेंड हो गया भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: रूणिचा जावणा बाबा रा गुण गावना केसर तिलक लगावना जी – Bhajan Collections
Pingback: प्यारो घणो लागे जी नारायण थांको मालासेरी दरबार – Bhajan Collections