तेरे बिना सांवरे ना रह सकूँ,
ना जी सकूँ मैं ना मर सकूँ,
ना जी सकूँ मैं ना मर सकूँ,
तेरे बिना साँवरे ना रह सकूँ।।
ऐसा क्या काम भला,
जो गोकुल छोड़ चले,
हम मर जाएँगे श्याम,
तेरी यादों के तले,
हम मर जाएँगे श्याम,
तेरी यादों के तले,
इससे ज्यादा सांवरे,
और क्या कहूँ,
ना जी सकूँ मैं ना मर सकूँ,
ना जी सकूँ मैं ना मर सकूँ,
तेरे बिना साँवरे ना रह सकूँ।।
हमने तो श्याम प्रभु,
तुम्हे सबकुछ माना था,
क्यूँ साथ दिया तुमने,
गर छोड़ के जाना था,
क्यूँ साथ दिया तुमने,
गर छोड़ के जाना था,
दूरियां सांवरे ना सह सकूँ,
दूरियां सांवरे ना सह सकूँ,
ना जी सकूँ मैं ना मर सकूँ,
ना जी सकूँ मैं ना मर सकूँ,
तेरे बिना साँवरे ना रह सकूँ।।
‘सूरज रोहटीया’ भी,
मानेगा हार नहीं,
इक बार ये कह दो श्याम,
राधा से प्यार नहीं,
इक बार ये कह दो श्याम,
राधा से प्यार नहीं,
तेरे आगे सांवरे प्राण हरु,
तेरे आगे सांवरे प्राण हरु,
ना जी सकूँ मैं ना मर सकूँ,
ना जी सकूँ मैं ना मर सकूँ,
तेरे बिना साँवरे ना रह सकूँ।।
तेरे बिना सांवरे ना रह सकूँ,
ना जी सकूँ मैं ना मर सकूँ,
ना जी सकूँ मैं ना मर सकूँ,
तेरे बिना साँवरे ना रह सकूँ।।
मनाजी थारी उमर रेल ज्यू दौड़े भजन लिरिक्स
संतो ! ज्ञान करे निर्मोही भजन लिरिक्स
गायक – पंकज रोहटीया।
फिल्मी तर्ज भजन तेरे बिना सांवरे ना रह सकूँ भजन लिरिक्स
तेरे बिना सांवरे ना रह सकूँ भजन लिरिक्स
तर्ज – मेरे प्यार को तुम।
Pingback: कर श्याम पे भरोसा हर पल है साथ है तेरे भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: बालपना में उडा दीयो बाबो हवा में घोडलीयो भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: श्याम भजन लिरिक्स Shyam Bhajan Lyrics – Bhajan Collections