मेरे दिल को चुराए जाए,
कजरारे तेरे नैन,
कजरारे तेरे नैन,
मतवारे तेरे नैन,
मेरे होश उड़ाए जाए,
तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन,
मतवारे तेरे नैन,
मेरे दिंल को चुराए जाए,
कजरारे तेरे नैन।।
तेरे नैनो का मनमोहन,
छाया नशा है,
देखे तुझे जो वो होता फ़िदा है,
मेरा दिल धड़काए जाए,
तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन,
मतवारे तेरे नैन,
मेरे दिंल को चुराए जाए,
कजरारे तेरे नैन।।
तेरी अँखियों का मोहन,
जादू बड़ा है,
तेरे मिलन को ये दिल,
जिद पे अड़ा है,
मेरे होश उड़ाए जाए,
तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन,
मतवारे तेरे नैन,
मेरे दिंल को चुराए जाए,
कजरारे तेरे नैन।।
तेरे नैनो से मनमोहन,
बहे रस की धार है,
मिल जाए कृपा जिसे वो,
होता मालामाल है,
पागल सा बनाए जाए,
तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन,
मतवारे तेरे नैन,
मेरे दिंल को चुराए जाए,
कजरारे तेरे नैन।।
तेरे नैनो की तीखी,
कजरे की धार है,
देखे तुझे जो,
वो दिल बैठा हार है,
मेरे दिल में समाए जाए,
तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन,
मतवारे तेरे नैन,
मेरे दिंल को चुराए जाए,
कजरारे तेरे नैन।।
मेरे दिल को चुराए जाए,
कजरारे तेरे नैन,
कजरारे तेरे नैन,
मतवारे तेरे नैन,
मेरे होश उड़ाए जाए,
तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन,
मतवारे तेरे नैन,
मेरे दिंल को चुराए जाए,
कजरारे तेरे नैन।।
इलाही नाम का सौदा कमाले जिसका दिल चाहे भजन लिरिक्स
ओम नाम का सुमिरन करले कह दिया कितनी बार तुझे भजन लिरिक्स
अचरज देखा भारी रे साधो भजन लिरिक्स
गायक – प्रदीप जी (बबलू)
कृष्ण भजन मेरे दिल को चुराए जाए कजरारे तेरे नैन भजन लिरिक्स
मेरे दिल को चुराए जाए कजरारे तेरे नैन भजन लिरिक्स