हारे का तू बनके सहारा आ जाता,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
दास तेरे का, बिगड़ा मुक़द्दर, बन जाता,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना।।
तेरी प्रीत के खातिर बाबा,
सारी दुनिया छोड़ी,
अब तेरे बिन जी ना लागे,
कैसी प्रीत निगोडी,
तेरे सिवा, अब कुछ भी मन को, भाता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना।।
एक तेरे दर्शन को बाबा,
अँखियाँ झर झर बहती,
बिगड़ी मेरी आके बना जा,
बस तुमसे ये कहती,
इसके सिवा दिल, कुछ भी तुमसे, चाहता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना।।
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
रिश्ता ये ना टूटे,
छूट जाए चाहे सारा ज़माना,
दर तेरा ना छूटे,
‘बिट्टू’ का तू, पालनहारा, कहलाता,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना।।
हारे का तू बनके सहारा आ जाता,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
दास तेरे का, बिगड़ा मुक़द्दर, बन जाता,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना।।
मन रे सत री संगत करिये भजन लिरिक्स
मोको कहा ढूढ़े रे बन्दे भजन लिरिक्स
रमतोड़ो साधु मोयो लाल लहरिये वाली भजन लिरिक्स
गायक – विशाल मल्होत्रा (बिट्टू)।
तर्ज – दिल दीवाना बिन सजना के।
कृष्ण भजन हारे का तू बनके सहारा आ जाता भजन लिरिक्स
हारे का तू बनके सहारा आ जाता भजन लिरिक्स
Pingback: महापुरुषों रा शहरिया में आवे सुख री लहरियां – Bhajan Collections
Pingback: अड़सठ तीर्थ मेरा गुरूजी शरणे गुरु महिमा भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तो का रखवाला हैं भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: पहचान सके तो पहचान घट घट में बसे है भगवान भजन लिरिक्स – Bhajan Collections