आज नही तो कल राम मिलेंगे।।श्री चंद्रभूषण पाठक भजन (Chandrabhushan pathak bhajan)
आज नहीं तो कल राम मिलेंगे मेरा ये ही दावा है भजन लिरिक्स
तर्ज – तेरा हर अंदाज सितमगर।
गायक – श्री चंद्रभूषण पाठक
Ramkishor Mukhiya (Bundeli Bhajan Samrat)
Contact for Bhajan Sandhya-9450067562
आज नहीं तो कल राम मिलेंगे,
मेरा ये ही दावा है,
तेरे सब दुख दर्द मिटेंगे,
ये भी मेरा दावा है।।
जिस ने पाई शरण प्रभु की,
उस को कौन सतायेगा,
जिसकी डोर संभाली उसने,
कैसे धोका खायेगा,
वो तेरी पतवार बनेंगे,
ये भी मेरा दावा है,
आज नही तो कल राम मिलेंगे,
मेरा ये ही दावा है,
तेरे सब दुख दर्द मिटेंगे,
ये भी मेरा दावा है।।
ध्रुव प्रहलाद भक्त शबरी ने,
हरी से लगन लगाई थी,
कलयुग में वृषभान दुलारी,
मीरा बनकर आई थी,
सुबह नहीं तो शाम मिलेंगे,
ये भी मेरा दावा है,
आज नही तो कल राम मिलेंगे,
मेरा ये ही दावा है,
तेरे सब दुख दर्द मिटेंगे,
ये भी मेरा दावा है।।
आज नहीं तो कल राम मिलेंगे,
मेरा ये ही दावा है,
तेरे सब दुख दर्द मिटेंगे,
ये भी मेरा दावा है।।
Watch Video song of आज नहीं तो कल राम मिलेंगे मेरा ये ही दावा है भजन