राम भजन मेरे राघव जी उतरेंगे पार गंगा मैया धीरे बहो भजन लिरिक्स
स्वर – मैथिलि ठाकुर।
मेरे राघव जी उतरेंगे पार,
गंगा मैया धीरे बहो,
मैया धीरे बहो,
मैया धीरे बहो,
मेरे राघव जी उतरेगे पार,
गंगा मैया धीरे बहो।।
गहरी नदियां नाव पुरानी,
चले पुरवैया ना गति ठहरानी,
मेरे प्रियतम बड़े सुकुमार,
गंगा मैया धीरे बहो,
मेरे राघव जी उतरेगे पार,
गंगा मैया धीरे बहो।।
राम सिया और लखन विराजे,
शीश जटा तन मुनिपट साजे,
आज शोभा बनी है अपार,
गंगा मैया धीरे बहो,
मेरे राघव जी उतरेगे पार,
गंगा मैया धीरे बहो।।
पुलक शरीर नीर अंखियन में,
आनंद मगन होत दर्शन में,
भवसागर से मोहे उतार,
गंगा मैया धीरे बहो,
मेरे राघव जी उतरेगे पार,
गंगा मैया धीरे बहो।।
मेरे राघव जी उतरेंगे पार,
गंगा मैया धीरे बहो,
मैया धीरे बहो,
मैया धीरे बहो,
मेरे राघव जी उतरेगे पार,
गंगा मैया धीरे बहो।।
- दुनिया से हारा हूँ मैं तेरी दरकार है भजन लिरिक्स
- देखो जन्मदिन मेरे श्याम का आ गया भजन लिरिक्स
- क्यों मुझसे तुम खफा हो कैसे तुम्हे मनाऊँ भजन लिरिक्स
- चलने को मैं तैयार सांवरे मेरा रखना सुखी परिवार सांवरे लिरिक्स
Pingback: मंदिर हमें बनाना है हम सबका ये नारा है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections