फरियादी तेरा आया साईं तेरी शिरडी में भजन लिरिक्स

फरियादी तेरा आया,
साईं तेरी शिरडी में,
एक झलक पाने आया,
एक झलक पाने आया,
बाबा तेरी शिरडी में,
फरीयादी तेरा आया,
साईं तेरी शिरडी में।।

दीदार हो तो जानू,
स्वीकार हो तो मानु,
दीदार हो तो जानू,
स्वीकार हो तो मानु,
विश्वास मुझको लाया,
विश्वास मुझको लाया,
साईं तेरी शिरडी में,
फरीयादी तेरा आया,
साईं तेरी शिरडी में।।

चरणों में मैं पड़ा हूँ,
मुझे साईं ना भुलाना,
ले के मैं आस आया,
ले के मैं आस आया,
साईं तेरी शिरडी में,
फरीयादी तेरा आया,
साईं तेरी शिरडी में।।

दुखिया है जो भी आया,
तूने गले लगाया,
मन की मुरादे पाया,
मन की मुरादे पाया,
साईं तेरी शिरडी में,
फरीयादी तेरा आया,
साईं तेरी शिरडी में।।

तेरे दर को छोड़कर के,
और कहाँ मैं जाऊ,
सब कुछ यही तो पाया,
सब कुछ यही तो पाया,
साईं तेरी शिरडी में,
फरीयादी तेरा आया,
साईं तेरी शिरडी में।।

भक्त जो शिर्डी आते,
झोली वो भर के जाते,
गुणगान तेरा गाते,
गुणगान तेरा गाते,
साईं तेरी शिरडी में,
फरीयादी तेरा आया,
साईं तेरी शिरडी में।।

फरियादी तेरा आया,
साईं तेरी शिरडी में,
एक झलक पाने आया,
एक झलक पाने आया,
बाबा तेरी शिरडी में,
फरीयादी तेरा आया,
साईं तेरी शिरडी में।।

Leave a Reply