शिवजी भजन एक बार तुम दर्शन दे दो शिव शंकर भगवान भजन लिरिक्स
🌹एक बार तुम 🌹दर्शन दे दो 🌹शिव शंकर भगवान 🌹रात दिन धरूु 🌹तुम्हारा ध्यान🌹 🙏 🙏 🙏 🙏
Pushpa sangeet mala
तर्ज – देख तेरे संसार की हालत।
एक बार तुम दर्शन दे दो,
शिव शंकर भगवान,
रात दिन धरूँ तुम्हारो ध्यान,
रात दिन धरूँ तुम्हारो ध्यान,
ऋषि मुनि सब तुम्हें ही ध्यावे,
करो प्रभु कल्याण,
रात दिन धरु तुम्हारो ध्यान,
रात दिन धरु तुम्हारो ध्यान।।
कैलाशा में आप विराजे,
श्री चन्द्रमा सिर पर साजे,
डम डम डमरू बाजे,
सिर में गंगा का स्नान,
रात दिन धरु तुम्हारो ध्यान,
रात दिन धरु तुम्हारो ध्यान।।
बैलन की थाके असवारी,
सग मे सोहे गिरजा प्यारी,
गोदी मे खेले आज्ञाकारी,
श्री गजानन्द भगवान,
रात दिन धरु तुम्हारो ध्यान,
रात दिन धरु तुम्हारो ध्यान।।
सब देवो में देव बङा है,
तेरे दर पर दास खङा है,
दर्शन के बिन रहा अङा है,
करता है गुणगान
रात दिन धरु तुम्हारो ध्यान,
रात दिन धरु तुम्हारो ध्यान।।
महिमा अपरंपार तुम्हारी,
तेरे दर्श को तरसे भिखारी,
पुजा करू मे बनके पुजारी,
यूँ ‘रामू’ करे बखाण,
रात दिन धरु तुम्हारो ध्यान,
रात दिन धरु तुम्हारो ध्यान।।
एक बार तुम दर्शन दे दो,
शिव शंकर भगवान,
रात दिन धरूँ तुम्हारो ध्यान,
रात दिन धरूँ तुम्हारो ध्यान,
ऋषि मुनि सब तुम्हें ही ध्यावे,
करो प्रभु कल्याण,
रात दिन धरु तुम्हारो ध्यान,
रात दिन धरु तुम्हारो ध्यान।।
- हे लाड़ली किशोरी चरणों में मुझे बिठा लो भजन लिरिक्स
- राधे राधे बोल दुःख जाएगा जाएगा सुख आएगा लिरिक्स
- बाबा तेरी दया पे ही पलता परिवार मेरा भजन लिरिक्स
- करले भरोसा श्याम प्रभु का ये ही साथ निभाएगा भजन लिरिक्स
- मुझे पास बुला लो बजरंगी चरणों से लगा लो बजरंगी
Pingback: शंकर भजन लिरिक्स shankar bhajan lyrics – Bhajan Collections
Pingback: शिव जी के भजन हिंदी में | Shiv ji ke bhajan hindi me – Bhajan Collections