Bhole Sare Bhagto Ke Rakhwale Lyrics with video bhajans songs
#भोले_शंकर_भोले_सारे #वाई_के_विज #LordShiv
शिवजी का यह भजन करेगा सारी मनोकामनाएं पूरी |-भोले शंकर भोले सारे – वाई के विज -Sanskar Bhajan
Song : Bhole Shankar Bhole Sare
Singer : Y.K Vij
Label : Sanskar Bhajan
भोले शंकर भोले सारे भगतो के रखवाले
तीन लोक भंडार भरे खुद भस्म रमाने वाले
भोले शंकर भोले सारे भगतो के रखवाले
गले में सर्पो की माला है भगल में उनके मृग शाळा है
हाथ में डमरू बाज रहा है त्रिभुवन सारा नाच रहां है
शीश जटा माथे चंदा भगतो का मन भी ढोले
भोले शंकर भोले सारे भगतो के रखवाले
वो ही सब का दाता है उसका सब से नाता है,
उसकी शरण जो आएगा मुह माँगा फल पायेगा
दुनिया को भोजन देवे खुद खाए भंग के गोले
भोले शंकर भोले सारे भगतो के रखवाले
अमर नाथ है उसकी गुफा करले दर्शन इक दफा,
शिव शंकर महादेव है दाता उसका अव तू हो ले
भोले शंकर भोले सारे भगतो के रखवाले
💐जय माता दी💐🌹🙏🙂
💐हर हर महादेव जय सियाराम हरे कृष्ण राधे राधे प्रभुजी💐🙏🙂
बहुत बहुत धन्यवाद प्रभुजी इस दिव्य भजन के लिए🌹🙏😁
🌷☆जय श्री उमाशंकर☆🌹💐🙂🙏
🌷✰ जय श्री सीताराम जय श्री राधेश्याम जय बजरंगबली श्री हनुमान✰🌷🌹😄🙏