हमें दी है मुरादे अनमोल,
भोले शंकर ने,
भोले शंकर ने मेरे प्यारे शंकर ने,
कोढ़ी ना माँगा कभी मोल,
भोले शंकर ने,
हमें दि है मुरादे अनमोल,
भोले शंकर ने।।
सौंप दी डोर जिसने,
जीवन की इसको,
होने दिया ना डावा डोल,
भोले शंकर ने,
हमें दि है मुरादे अनमोल,
भोले शंकर ने।।
उसकी कसौटी पे,
कौन है पूरा,
सच के तराजू लीन्हा तोल,
भोले शंकर ने,
हमें दि है मुरादे अनमोल,
भोले शंकर ने।।
रखा है जिसने भी,
इस पे भरोसा,
किस्मत के द्वारे दिए खोल,
भोले शंकर ने,
हमें दि है मुरादे अनमोल,
भोले शंकर ने।।
निष्ठा से जब कोई,
द्वारे पे रोया,
सुधा दी खुशियों की घोल,
भोले शंकर ने,
हमें दि है मुरादे अनमोल,
भोले शंकर ने।।
हमें दी है मुरादे अनमोल,
भोले शंकर ने,
भोले शंकर ने मेरे प्यारे शंकर ने,
कोढ़ी ना माँगा कभी मोल,
भोले शंकर ने,
हमें दि है मुरादे अनमोल,
भोले शंकर ने।।
Pingback: शंकर भजन लिरिक्स shankar bhajan lyrics – Bhajan Collections
Pingback: भोलेनाथ भजन लिरिक्स मे | bhole baba ke bhajan lyrics in hindi – Bhajan Collections