Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics with video bhajans songs

Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics with video bhajans songs

हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो जय बोलो
हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो
हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर हर जय महादेव
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो

सब कष्ट कलेश मिटे मन के
भोले बाबा उपकार करो
कृपा कर दो हे शिव शंकर
दुखड़े हर लो हे शिव शंकर
हम सब पापी संसारी हैं
पर दाता तेरे पुजारी हैं

जय काशी देव जय महादेव
जय शिव शंकर जय कैलाशी
हे महादेव हे उमापति
है गंगाधर हे नटराजन
है गंगाधर हे नटराजन
है गंगाधर हे नटराजन

हम पर भी दया दर्ष्टि करदो
हो सफल हमारा भी जीवन
हो सफल हमारा भी जीवन
हो सफल हमारा भी जीवन
हमको अपने दर्शन देकर
मन के सपने साकार करो
है नील गगन में तु हि तू
वन में उपवन में तु हि तू
कण कण में तेरा डेरा है
तेरा हर और बसेरा है

हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो
हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर हर जय महादेव
हे वैरागि हे संन्यासी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हम भक्त जनों के जीवन पर
उपकार करो हे उपकारि
उपकार करो हे उपकारि
उपकार करो हे उपकारि

मन पुष्प चढ़ाने आये हैं
ये भेट प्रभु स्वीकार करो
है जग मे पावन नाम तेरा
है सबकी जुबा पर नाम तेरा
जब तक इस तन में जान रहे
तेरे चरणों में ध्यान रहे
य काशी देव जय महादेव
जय शिव शंकर जय कैलाशी
सारे संसार में हे भगवन
तुझसा वरदानी कोई नहीं
तुमसा वरदानी कोई नहीं
तुमसा वरदानी कोई नहीं

मुझसा कोई दीन नहीं जग में
और तुमसा दानी कोई नहीं
और तुमसा दानी कोई नहीं
और तुमसा दानी कोई नहीं
तुम सबकी बिगड़ी बनाते हो
मुझ पर भी दया एक बार करो
मैं बन के भिखारी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ
खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो

सब कष्ट कलेश मिट मन के
भोले बाबा उपकार करो
कृपा कर दो हे शिव शंकर
दुखड़े हर लो हे शिव शंकर
हम सब पापी संसारी है
पर दाता तेरे पुजारी है
है नील गगन में तु हि तू
वैन में उपवन में तु हि तू
कण कण में तेरा डेरा हैं
तेरा हर और बसेरा हैं
है जग में पावन नाम तेरा
है सबकी जुबा पर नाम तेरा
जब तक इस तन में जान रहे
तेरे चरणों में ध्यान रहे
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ
खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ
खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ
खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता

Shiv Mahima Bhajan Lyrics with video bhajans songs

 

Leave a Reply