कृपा सांवरे तू किये जा रहा है भजन लिरिक्स

कृपा सांवरे तू किये जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।

तेरी रहमतों की है बरसात प्यारे,
तू बरसाए अमृत दिन रात प्यारे,
तू बरसाए अमृत दिन रात प्यारे,
ये अमृत मेरा मन पिए जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।

मेरे श्याम चाहे तू मेरी भलाई,
ओ माधव पकड़कर तू मेरी कलाई,
ओ माधव पकड़कर तू मेरी कलाई,
मुझे धाम अपने लिए जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।

बड़ी मेहरबानी बहुत शुक्रिया है,
मुझे दाना पानी तूने दिया है,
मुझे दाना पानी तूने दिया है,
ये परिवार सुख से जिए जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।

कृपा सांवरे तू किये जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।

music video bhajan song

कृष्ण भजन कृपा सांवरे तू किये जा रहा है भजन लिरिक्स

Leave a Reply