Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
जय माता दी बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
दिल से जो पुकारेगा,
देर ना लगाएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता।।
इस ज्योत में वास माँ वैष्णो का,
देखे वो जो दास माँ वैष्णो का,
तू ज्योत से ज्योत मन की मिला ले,
फिर देख परकाश माँ वैष्णो का,
झोली मुरादों से भर जाएगी,
जय माता दीं बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता।।
हर साँस रंग ले तू मैया के रंग में,
गा माँ की भेंटे तू भक्तो के संग में,
तुझपे भी रहमत माँ बरसाएगी,
जय माता दीं बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता।।
एक रात दाती के अर्पण तू कर दे,
सर को झुका के समर्पण तू कर दे,
किस्मत सवेरे संवर जाएगी,
जय माता दीं बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता।।
‘संदीप’ एक दिप ऐसा जला ले,
जिसमे हो विश्वास वाले उजाले,
तुझ पे भी माँ की नजर जाएगी,
जय माता दीं बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता।।
जय माता दी बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
दिल से जो पुकारेगा,
देर ना लगाएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता।।
New Mata Rani Bhajan | Jai Mata Di Bol Bhagta | Sandeep Bansal | जय माता दी बोल भगता | संदीप बंसल
Singer : Sandeep Bansal
Music & Lyrics : Ravi Chopra
mata ke bhajan, devotional songs, bhajan hindi, hindi bhajan, bhakti songs, mata rani ke bhajan, bhakti gana, bhakti songs hindi, bhajan songs hindi, mata rani bhajan, jai mata di
music video song bhajan
दुर्गा माँ भजन जय माता दी बोल भगता चिट्ठी माँ की आएगी भजन लिरिक्स
तर्ज – आदमी मुसाफिर है।