जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ भजन लिरिक्स

जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ,
ऐ हुस्न के सरकार तुम्हे देखता रहूँ,
जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ।।

आँखों के रास्ते तुम्हे दिल में उतार के,
आँखों के रास्ते तुम्हे, दिल में उतार के,
हरपल ऐ बांके यार तुम्हे देखता रहूँ,
ऐ हुस्न के सरकार, तुम्हे देखता रहूँ,
जी चाहे बारबार तुम्हे देखता रहूँ।।

युग युग से प्यासी रूह को दीदार हो तेरा,
युग युग से प्यासी, रूह को दीदार हो तेरा,
अब हो ना इंतजार, तुम्हे देखता रहूँ,
ऐ हुस्न के सरकार, तुम्हे देखता रहूँ,
जी चाहे बारबार तुम्हे देखता रहूँ।।

नैनो से हैं हो मिले आगोश हो तेरा,
नैनो से हैं हो मिले, आगोश हो तेरा,
जी भर के करूँ प्यार तुम्हे देखता रहूँ,
ऐ हुस्न के सरकार, तुम्हे देखता रहूँ,
जी चाहे बारबार तुम्हे देखता रहूँ।।

दिल की लगी है दास कोई दिल्लगी नही,
दिल की लगी है दास, कोई दिल्लगी नही,
तुझ पर दूँ जान वार, तुम्हे देखता रहूँ,
ऐ हुस्न के सरकार, तुम्हे देखता रहूँ,
जी चाहे बारबार तुम्हे देखता रहूँ।।

जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ,
ऐ हुस्न के सरकार तुम्हे देखता रहूँ,
जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ।।

Watch music video song Bhajan

कृष्ण भजन जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ भजन लिरिक्स
तर्ज – मिलती है जिंदगी में मोहब्बत

Leave a Reply