Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Jo Bhi Aaya Hai Tere Dware Lyrics in Hindi-‘Jo Bhi Aaya Hai Tere Dware’ is a bhajan dedicated to Sherawali Maa from movie ‘Meherbaan’. The Singer of this song is Sukhwinder Singh. Lyrics of Jo Bhi Aaya Hai Tere Dware bhajan are (Writers)written By By the Rani Malik and music Label is the Best Music Industry Song Publisher- T-Series.
Devi Bhajan – Jo Bhi Aaya Hai Tere Dware
Film – Meherbaan
Singer:: –Sukhwinder Singh
Lyrics- Rani Malik
Music Company Label:: – T-Series
Jo Bhi Aaya Hai Tere Dware Lyrics in Hindi-
प्रेम से बोलो जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
मिलकर बोलो जय माता दी
चिठ्ठीयां पावे जय माता दी
आप बुलावे जय माता दी
सुन सुन कर चर्चे मैं तेरे आया तेरे द्वार
ज्योता वाली पूरी कर दे दुखियारे मन आज
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
तूने सब को दिए सहारे
तूने सब को दिए सहारे ओ माता शेरा वालिए
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
जय अम्बे जगदम्बे अम्बे जय अम्बे
जय अम्बे जगदम्बे अम्बे जय अम्बे
(संगीत)
प्रेम से बोलो जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
मिलकर बोलो जय माता दी
चिठ्ठीयां पावे जय माता दी
आप बुलावे जय माता दी
चारों और घना अँधियारा काले बादल छाये
देख कही मेरी आशा का दीपक भुज न जाये
आज दिखादे अष्ट भुजाओं में कितनी सकती है
दुनिया वाली देखेंगे तो क्या क्या कर सकती है
आज दिखादे अष्ट भुजाओं में कितनी सकती है
दुनिया वाली देखेंगे तो क्या क्या कर सकती है
तू तो सुनती है दुखडे सारे ओ माता शेरावालिए
तू तो सुनती है दुखडे सारे ओ माता शेरावालिए
तूने सब को दिए सहारे
तूने सब को दिए सहारे ओ माता शेरा वालिए
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
हो शेरावालिये
ज्योतावलिये
हो हो शेरावालिये
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
तूने सब को दिए सहारे
तूने सब को दिए सहारे ओ माता शेरा वालिए
Music video Of this Song song Jo Bhi Aaya Hai Tere Dware Lyrics in Hindi-
.Read More Lyrics on this site Lyrics -in-hindi.com the Lyrics ofJo Bhi Aaya Hai Tere Dware song then You can Correct this Lyrics