नैया को कर दे भव से पार जपो श्री राधे राधे भजन लिरिक्स

नैया को कर दे भव से पार,
जपो श्री राधे राधे।

दोहा – श्याम राधे कोई ना कहता,
कहते सब राधे श्याम,
जनम जनम के भाग्य जगा दे,
इक राधे को नाम।

नैया को कर दे भव से पार,
जपो श्री राधे राधे,
जपो श्री राधे राधे,
जपो श्री राधे राधे,
नैया की बन जाए पतवार,
जपो श्री राधे राधे,
नईया को कर दे भव से पार,
जपो श्री राधे राधे।।

राधे का नाम है पावन,
जप लो दुःख दूर कर दे,
तेरी इस जिंदगी में,
ऐसा सरूर भर दे,
बरसेगा जीवन में बस प्यार,
जपो श्री राधे राधे,
नईया को कर दे भव से पार,
जपो श्री राधे राधे।।

श्रद्धा से जपलो राधे,
राधे श्री श्याम मिला दे,
सोई तक़दीर तेरी,
राधे पल में चमका दे,
छाएगी जीवन में बहार,
जपो श्री राधे राधे,
नईया को कर दे भव से पार,
जपो श्री राधे राधे।।

राधे बिन श्याम अधूरे,
कहती है दुनिया सारी,
दीवाने बन बैठे है,
इनके श्री श्याम बिहारी,
कहता हूँ सबसे बारम्बार,
जपो श्री राधे राधे,
नईया को कर दे भव से पार,
जपो श्री राधे राधे।।

नईया को कर दे भव से पार,
जपो श्री राधे राधे,
जपो श्री राधे राधे,
जपो श्री राधे राधे,
नैया की बन जाए पतवार,
जपो श्री राधे राधे,
नईया को कर दे भव से पार,
जपो श्री राधे राधे।।

music video bhajan song

राधा-मीराबाई भजन नैया को कर दे भव से पार जपो श्री राधे राधे भजन…

Leave a Reply