नैया मझधार है,
जाना उस पार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।।
जो जैसे भाव है लाता,
ये वैसा ही फल देता,
पल में झोली भर देता,
बदले में कुछ ना लेता,
प्रेमी पे बाबा तेरे,
कितने उपकार हैं,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।
नईया मझधार है,
जाना उस पार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।।
दुनिया से जो हारा,
ये देता उसे सहारा,
लाखों भक्तों का जीवन,
इसने पल भर में संवारा,
जो चाहो मांग लो,
जितनी दरकार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।
नईया मझधार है,
जाना उस पार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।।
जो दुनिया के ठुकराए,
ये उनको गले लगाए,
आँखों के आंसू पोंछे,
और सर पर हाथ फिराए,
गिरते को थाम ले,
ऐसी सरकार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।
नईया मझधार है,
जाना उस पार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।।
नैया मझधार है,
जाना उस पार है,
मेरी नैया का मेरा,
बाबा खेवनहार है।।
Music video bhajan song
कृष्ण भजन नैया मझधार है जाना उस पार है भजन लिरिक्स
तर्ज – मेरी जो लाज है।