Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Barisho Ki Cham Cham Mein Lyrics in Hindi- is a Devi Bhajan sung by one of the All time Best Singer Udit Narayan and Anuradha Paudwal. Lyrics of Barishon Ki Cham Cham Me song are (Writers)written By By the Saral Kavi. Music is Produced by Anand Raj Anand and music Label is the Best Music Industry Song Publisher- T-Series. Jai Mata Di
Devi Bhajan – Barishon Ki Chham Chham
Singer:: –Udit Narayan, Anuradha Paudwal
Lyrics- Saral Kavi
Music:: –Anand Raj Anand
Music Company Label:: – T-Series
Barisho Ki Cham Cham Mein in Hindi
बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए है
बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे
बिजली कड़क रही है, हम थम के आए है
बिजली कड़क रही है, हम थम के आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे
(संगीत)
कोई बूढी माँ के संग आया
कोई तनहा हुआ तैयार
कोई आया भक्तो की टोली में
कोई पूरा परिवार
हो हो कोई बूढी माँ के संग आया
कोई तनहा हुआ तैयार
कोई आया भक्तो की टोली में
कोई पूरा परिवार
सबकी आँखे देख रही कब पहुंचे तेरे द्वार
छोटे छोटे बच्चो को, संग लेकर आए है
बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे माँ
(संगीत)
काली घनघोर घटाओ से
जम जम कर बरसे पानी
आगे बढ़ते ही जाना है
भक्तो ने यही है ठानी
हो हो काली घनघोर घटाओ से
जम जम कर बरसे पानी
आगे बढ़ते ही जाना है
भक्तो ने यही है ठानी
सबकी आस यही है के मिल जाए तेरा प्यार
भीगी भीगी पलकों पर, सपने सजाए है
बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे
(संगीत)
तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे
रहते है लगे मेले
मीठा फल वो ही पाते है
जो तकलीफे झेले
तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे
रहते है लगे मेले
मीठा फल वो ही पाते है
जो तकलीफे झेले
दुःख पाकर ही, सुख मिलता है भक्ति का ये सार
मैया तेरे दरश के दिवाने आए है
बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे
(संगीत)
रिम झिम ये बरस रहा पानी
अमृत के लगे समान
इस अमृत में भीगे पापी
तो बन जाए इंसान
रिम झिम ये बरस रहा पानी
अमृत के लगे समान
इस अमृत में भीगे पापी
तो बन जाए इंसान
कर दे मैया रानी कर दे, हमपे भी उपकार
हमने भी जयकारे, जम जम के लगाए है
बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे
Music video Of this Song bhajan Barisho Ki Cham Cham Mein Lyrics in Hindi-
.Read More Lyrics on this site Lyrics -in-hindi.com the Lyrics of this bhajan by Udit Narayan and Anuradha Paudwal then You can Correct this Lyrics