Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Beta Jo Bulaye Maa Ko Aana Chahiye Lyrics in Hindi-‘Beta Jo Bulaye’ is a Devi Bhajan from album ‘Maa Ka Jagran. This song is one of the All time Best Singer Sukhwinder Singh. music Label is the Best Music Industry Song Publisher- T-Series.
Bhajan – Beta Jo Bulaye To Maa Ko Aana Chahiye
Album – Maa Ka Jagran
Singer:: –Sukhwinder Singh
Music Company Label:: – T-Series
Beta Jo Bulaye Lyrics in Hindi-
मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
हो मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
हो बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
(संगीत)
सुन लो ऐ माँ के प्यारो, तुम प्रेम से पुकारो
आएगी शेरावाली, जगदम्बे मेहरावाली
वो देर ना करेगी, झोली सदा भरेगी
पूरी करेगी आशा, मिट जायेगी निराशा
बिगड़े कर्म सवारे, भव से वो सब को तारे
बिगड़े कर्म सवारे, भव से वो सब को तारे
हो श्रद्धा और प्रेम से ध्याना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
(संगीत)
तिरलोक चंद राजा, था भक्त वो भी माँ का
जो बंदगी बिछायी संग खेले महामाई
देखा जो बूंद पानी, कहने लगा भवानी
पानी कहाँ से आया, कैसी रचाई माया
कैसा यह माजरा है, मेरा तो दिल डरा है
माँ इसका राज़ खोलो, अब कुछ तो मुह से बोलो
कहने लगी भवानी, ऐ मूल अज्ञानी
मुझ को ना आजमाओ, पानी को भूल जाओ
जिद्द ना करो ऐ राजा, कुछ तो डरो ऐ राजा
बोला वो अभिमानी, मैंने भी मन मे ठानी
के राज़ जान लूँगा, हर बात मान लूँगा
तब मैया बोली, राजा ना भूल जाना वादा
सच सच तो मै कहूँगी, फिर पास ना रहूंगी
सागर मे डोले नैया, मेरा भक्त बोले मैया
हर दम तुझे ध्याऊं, फिर भी मै डूब जाऊं
कश्ती बचाओ माता, श्रद्धा दिखाओ माता
मै उसकी भी तो माँ थी, यहाँ भी थी वहां भी
चंचल सूना कहानी, गायब हुई भवानी
पछता रहा था राजा, चिल्ला रहा था राजा
पछता रहा था राजा, चिल्ला रहा था राजा
हो शक्ति को ना कभी आजमाना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
हो मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
हो बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
Music video Of this Song song Beta Jo Bulaye Maa Ko Aana Chahiye Lyrics in Hindi & English Fonts.
Read More Lyrics on this site Lyrics -in-hindi.com the Lyrics of this song, You can Correct this Lyrics