Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
बड़े भाग्य वाले है,
जिन्हे बाबा ने बुलाया है,
आ जाओ ऐ दीवानो,
अगर बाबा ने बुलाया है।।
बाबा की रहमत से,
यह धाम मिलता है,-२,
धाम मिलता है,
मुकाम मिलता है,
ये जीवन सफल बनया है,
जिन्हे बाबा ने बुलाया है,
आ जाओ ऐ दीवानो,
अगर बाबा ने बुलाया है।।
तन मन धन कर अर्पण,
बाबा के चरणो मे,-२,
शिरडी आकर,
बाबा के चरणो में,
यह जीवनभेँट चढ़ाया है,
जिन्हे बाबा ने बुलाया है,
आ जाओ ऐ दीवानो,
अगर बाबा ने बुलाया है।।
भरोसा जिनको भी है,
मेरे बाबा का-२,
ध्यान उन पर ही,
रहता है बाबा का,
सिर उसने झुकाया है,
जिन्हे बाबा ने बुलाया है,
आ जाओ ऐ दीवानो,
अगर बाबा ने बुलाया है।।
बड़े भाग्य वाले है,
जिन्हे बाबा ने बुलाया है,
आ जाओ ऐ दीवानो,
अगर बाबा ने बुलाया है।।
फिल्मी तर्ज भजन बड़े भाग्य वाले है जिन्हे बाबा ने बुलाया है
तर्ज – बड़ी दूर से आए है।