मेरा तो रिश्ता सांवरे,
जन्मों का आपसे,
झुकता रहे ये सर सदा,
चरणों में आपके,
मेरा तो रिश्ता साँवरे,
जन्मों का आपसे।।
जीवन की डोर सांवरे,
बाँधी मैं सोच कर,
जाना ना दूर सांवरे,
दिल मेरा तोड़ कर,
मेरा तो रिश्ता साँवरे,
जन्मों का आपसे।।
देखा करूँ मैं आपको,
दुनिया की भीड़ में,
नैनन में तेरी मूर्ति,
दिल बैठा हार के,
मेरा तो रिश्ता साँवरे,
जन्मों का आपसे।।
मरके भी नाम आप से,
चलता रहे मेरा,
जीने की लो लग गयी,
चरणों में आपके,
मेरा तो रिश्ता साँवरे,
जन्मों का आपसे।।
दीवाने तेरे नाम के,
दुनिया में और भी,
‘जसविंदर’ ‘चहल’ दीवाने की,
दुनिया है आप से,
मेरा तो रिश्ता साँवरे,
जन्मों का आपसे।।
मेरा तो रिश्ता सांवरे,
जन्मों का आपसे,
झुकता रहे ये सर सदा,
चरणों में आपके,
मेरा तो रिश्ता साँवरे,
जन्मों का आपसे।।
music video bhajan song
कृष्ण भजन मेरा तो रिश्ता सांवरे जन्मों का आपसे भजन लिरिक्स
तर्ज – मिलती है जिंदगी में।