मेरे साँई कृपा तेरी अगर,
मुझ पर भी हो जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।
तेरी भक्ती नही मिलती,
बिना तेरी दया बाबा,
बिन तेरी दया बाबा,
अगर सौगात ये साँई मेरे,
मुझको भी मिल जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।
तेरे भक्तो की सेवा मे,
मेरा हर पल गुजर जाए,
मेरा हर पल गुजर जाए,
तेरे चरणो की ओ बाबा मेरे,
धूली जो मिल जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।
मिले बस प्यार यूँ तेरा,
मेरे नयनो मे बस जाओ,
मेरे नयनो मे बस जाओ,
यही छोटी सी अर्जी है अगर,
मँजूर हो जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।
मेरे साँई कृपा तेरी अगर,
मुझ पर भी हो जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।
music video bhajan song
साईं बाबा भजन मेरे साँई कृपा तेरी अगर मुझ पर भी हो जाए
तर्ज – अगर दिलबर की रुसवाई।