मोहन से अपने दिल की हर बात कीजिए भजन लिरिक्स

मोहन से अपने दिल की,
हर बात कीजिए,
इक बार खाटू आके,
मुलाकात कीजिए,
मोहन से अपने दील की,
हर बात कीजिए।।

सुनकर हँसे ये दुनिया,
तेरे दर्दे दिल की बात,
सुनकर हँसे ये दुनिया,
तेरे दर्दे दिल की बात,
मोहन से अपना दर्दे,
गम बाँट लीजिए,
मोहन से अपने दील की,
हर बात कीजिए।।

बोले बिना ही दिल की,
सुनता है सांवरा,
बोले बिना ही दिल की,
सुनता है सांवरा,
ग्यारस आने की बस,
शुरुआत कीजिए,
मोहन से अपने दील की,
हर बात कीजिए।।

पल में सँवारे बाबा,
बिगड़े नसीब को,
पल में सँवारे बाबा,
बिगड़े नसीब को,
नजरों में नजरे डाल के,
निहार लीजिए,
मोहन से अपने दील की,
हर बात कीजिए।।

‘मनु’ श्याम जैसा दानी,
होगा ना कोई और,
‘मनु’ श्याम जैसा दानी,
होगा ना कोई और,
जो चाहिए हो आपको,
वो मांग लीजिए,
मोहन से अपने दील की,
हर बात कीजिए।।

मोहन से अपने दिल की,
हर बात कीजिए,
इक बार खाटू आके,
मुलाकात कीजिए,
मोहन से अपने दील की,
हर बात कीजिए।।

music video bhajan song

कृष्ण भजन मोहन से अपने दिल की हर बात कीजिए भजन लिरिक्स

Leave a Reply