ले बाबा का नाम अमृत बरसेगा,
बरसेगा रे, बरसेगा रे,
तू तो लें बाबा का नाम अमृत बरसेगा।।
चिंता सारी मिट जाएगी,
जीवन में खुशिया आएगी,
चिंता सारी मिट जाएगी,
जीवन में खुशिया आएगी,
तेरे हो जाये पुरण काम, अमृत बरसेगा,
तू तो लें बाबा का नाम अमृत बरसेगा।।
श्याम बाबा की महिमा है भारी,
संकट मोचन अति सुख कारी,
श्याम बाबा की महिमा है भारी,
संकट मोचन अति सुख कारी,
तेरे भर देंगे भंडार, अमृत बरसेगा,
तू तो लें बाबा का नाम अमृत बरसेगा।।
जो चाहोगे मिल जाएगा,
कभी ना तू फिर दुःख पायेगा,
जो चाहोगे मिल जाएगा,
कभी ना तू फिर दुःख पायेगा,
तू भी जप ले बाबा का नाम, अमृत बरसेगा,
लें बाबा का नाम अमृत बरसेगा।।
दुनिया तेरे साथ चलेगी,
सारी रुकावट हट जाएगी,
दुनिया तेरे साथ चलेगी,
सारी रुकावट हट जाएगी,
तेरा खूब बढ़ेगा मान, अमृत बरसेगा,
तू भी लें बाबा का नाम अमृत बरसेगा।।
लें बाबा का नाम अमृत बरसेगा,
बरसेगा रे, बरसेगा रे,
तू तो लें बाबा का नाम अमृत बरसेगा।।
Watch music video song Bhajan
कृष्ण भजन ले बाबा का नाम अमृत बरसेगा भजन लिरिक्स