आने वाले है कन्हैया भजन लिरिक्स
आने वाले है कन्हैया,
आने वाले है,
करो स्वागत की तैयारी,
कन्हैया आने वाले हैं,
करो स्वागत की तैयारी,
सांवरिया आने वाले हैं।।
शंख मृदंग घंटों की,
मधुर ध्वनि को बजा देना,
फूल कलियों से बाबा की,
सभी राहें सजा देना,
महक फूलों की बनकर के,
सांवरिया छाने वाले है,
करो स्वागत की तैयारी,
कन्हैया आने वाले हैं,
करो स्वागत की तैयारी,
सांवरिया आने वाले हैं।।
तमन्ना थी जो बरसों से,
वह शुभ दिन आज आया है,
बड़े भावो से बाबा का,
आज कीर्तन कराया है,
अखंड ज्योति में अपनी वो,
झलक दिखलाने वाले है,
करो स्वागत की तैयारी,
कन्हैया आने वाले हैं,
करो स्वागत की तैयारी,
सांवरिया आने वाले हैं।।
वो भर देंगे सभी झोली,
खजाना साथ लाएंगे,
खुशी से आंख छलकेगी,
कृपा इतनी लुटाएंगे,
वो लीले चढ़के आकर के,
कृपा बरसाने वाले है,
करो स्वागत की तैयारी,
कन्हैया आने वाले हैं,
करो स्वागत की तैयारी,
सांवरिया आने वाले हैं।।
मेरा विश्वास है बाबा,
मेरे दुखड़े मिटा देगा,
वो आकर के मुझे अपने,
कलेजे से लगा लेगा,
‘मुकेश’ के नैन अब बाबा,
के दर्शन पाने वाले है,
करो स्वागत की तैयारी,
कन्हैया आने वाले हैं,
करो स्वागत की तैयारी,
सांवरिया आने वाले हैं।।
आने वाले है कन्हैया,
आने वाले है,
करो स्वागत की तैयारी,
कन्हैया आने वाले हैं,
करो स्वागत की तैयारी,
सांवरिया आने वाले हैं।।
Bhajan Singer – Mukesh Sawariya
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi