अब ना छुपाऊंगी सबको बताऊंगी भजन
अब ना छुपाऊंगी,
सबको बताऊंगी,
राधा रमन मेरा यार,
ओए मेरा दिल तेरा आशिक,
ओ बांके बिहारी मेरा यार,
ओए मेरा दिल तेरा आशिक।।
दोहा – इशारों में कहेंगे,
ना पुकारों में कहेंगे,
हमने तुझे चाहा है,
ये हजारों में कहेंगे।
अब ना छिपाऊंगी,
सबको बताऊंगी,
तुझको कसम से मैं,
अपना बनाउंगी,
तू है सनम मेरा प्यार,
ओए मेरा दिल तेरा आशिक,
मैंने छुपाया कई बार,
ओये मेरा दिल तेरा आशिक।।
तेरे सिवा कोई दूसरा नहीं मेरा,
छोड़ू नही कसके पकड़ा ये दामन तेरा,
तूही मक्का तूही काशी तूही मदीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।
दोहा – किसी के कान में हीरा,
किसी के नाक में हीरा,
हमें हीरों से मतलब क्या,
हमारा श्याम है हीरा।
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।
Bhajan Singer – Sadhvi Purnima Ji
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi