ऐ बाबा तेरे नाम के दीवाने आ गए भजन लिरिक्स
तर्ज : होठों पे ऐसी बात
ऐ बाबा तेरे नाम के,
दीवाने आ गए,
गर सोए हो तो जागो,
जगाने आ गए।।
श्लोक – स्यामी बैठ्यो सावरों,
आज लगा दरबार,
मन इच्छा पूरी करे,
खाटू रो सरदार।
ऐ बाबा तेरे नाम के,
दीवाने आ गए,
गर सोए हो तो जागो,
जगाने आ गए।।
आपको तो याद क़िया,
बाबा हरदम,
एक बार देख लेते,
बाबा कम से कम,
अहसास इतना,
कराने आ गए,
गर सोए हो तो जागो,
जगाने आ गए।।
दिल को समझा दिल ना,
बलिहार कर दिया,
सबको ठुकरा के तुमसे,
प्यार कर लिया,
फैसला इस बात का,
कराने आ गए,
गर सोए हो तो जागो,
जगाने आ गए।।
ऐसे थे ना आप तो,
अब कैसे हो गए,
मजबूरी क्या आपकी,
कहाँ पे खो गए,
कहता ‘ओम’ रिश्ता,
बनाने आ गए,
गर सोए हो तो जागो,
जगाने आ गए।।
ऐ बाबा तेरे नाम के,
दीवाने आ गए,
गर सोए हो तो जागो,
जगाने आ गए।।
Bhajan Singer – Shri Om Goenka,