अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगा के भजन लिरिक्स
अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगा के भजन लिरिक्स

अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगा के भजन लिरिक्स

अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगा के भजन लिरिक्स

अपना मुझे बना के,
चरणों से मुझे लगा के,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी।।

Filmi Bhajan तर्ज – दिल में तुझे बिठा के।

चुन के कांटे राहो से तूने,
फूलों की सेज सजाई,
चुन के कांटे राहो से तूने,
फूलों की सेज सजाई,
प्यार के प्यासे सेवक की तूने,
जन्मो की प्यास बुझाई,
नजरों से नजर मिला के,
मुझ पर करुणा बरसा के,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी।।

बिन रंगो की जिंदगी थी,
ना था सुख का उजाला,
बिन रंगो की जिंदगी थी,
ना था सुख का उजाला,
रोशन कर दी प्यार से तूने,
खुशियों से रंग डाला,
सपनो को शकल बना के,
मन में तेरे भाव जगा के,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी।।

मुझ निर्गुण बेक़ाबिल को
तूने ऐसा काम दिया है,
मुझ निर्गुण बेक़ाबिल को
तूने ऐसा काम दिया है,
तेरे नाम के गीतों को तूने,
मेरा नाम दिया है,
‘सोनू’ को गले लगाके,
सेवा में मुझे लगा के,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी।।

अपना मुझे बना के,
चरणों से मुझे लगा के,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी,
किस्मत बदल दी मेरी,
रहमत प्रभु ये तेरी।।

Singer : Sanjay Mittal Ji

Bhajan Video

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply