बाबा तारेगा खाटू श्याम भजन
बाबा तारेगा,
बाबा तारेंगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेंगा,
बाबा तारेंगा,
Filmi Bhajan तर्ज – मैं ना भूलूंगा।
वो मेरे दुखडो को,
जान ही लेता है,
सहारा बनकर के,
सहारा देता है,
मुझ जैसे नालायक को,
मुझ जैसे नालायक को,
तू ही अपनाएगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेंगा,
बाबा तारेंगा,
समय पे अपनों को,
बदलते देखा है,
हाथ से रिश्तों को,
फिसलते देखा है,
बनकर साथी तू ही हरदम,
बनकर साथी तू ही हरदम,
साथ निभाएगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेंगा,
बाबा तारेंगा,
बाबा हर ग्यारस को,
खाटू बुलाएगा,
हारने वालों का,
ये साथ निभाएगा,
भजनों की गंगा से तुझको,
भजनों की गंगा से तुझको,
‘ललित’ रिझाएगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेंगा,
बाबा तारेंगा,
बाबा तारेगा,
बाबा तारेंगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेंगा,
बाबा तारेंगा,
Bhajan Singer – Lalit Mali
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi