भरोसा कर ले जरा श्याम भजन लिरिक्स
ये जग तो गिराएगा,
तुझे वो ही उठाएगा,
भरोसा कर ले जरा,
ये जग तो रुलाएगा,
तुझे वो ही हंसाएगा,
भरोसा कर ले ज़रा,
Filmi Bhajan तर्ज – चिट्ठी ना कोई।
इंसान मुखौटा है,
पल पल में ये बदले,
क्यों आस लगाता है,
सब मतलब पगले,
तेरे रिश्तों को,
वो खूब निभाएगा,
भरोसा कर ले ज़रा,
तेरे लाख हो अच्छे करम,
पर बुरा ही गाएंगे,
तुझे छोड़ भवर अपने,
फिर लौट ना आएँगे,
तेरी बिच भवर नैया,
भव पार कराएगा,,
भरोसा कर ले ज़रा,
गहरें है जखम तेरे,
भले खुद से छुपा लेना,
बिन बोले सुनता है,
बस शीश झुका देना,
कहे ‘राधिका’ सांवरिया,
करके ना जताएगा,
भरोसा कर ले ज़रा,
ये जग तो गिराएगा,
तुझे वो ही उठाएगा,
भरोसा कर ले जरा,
ये जग तो रुलाएगा,
तुझे वो ही हंसाएगा,
भरोसा कर ले ज़रा,
Singer & Lyrics – Radhika Thakur
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi