बिगड़ी बना दो सरकार भजन लिरिक्स
बिगड़ी बना दो सरकार भजन लिरिक्स

बिगड़ी बना दो सरकार भजन लिरिक्स

बिगड़ी बना दो सरकार भजन लिरिक्स

बिगड़ी बना दो सरकार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगडी बना दो सरकार,

Filmi Bhajan तर्ज – तुझको पुकारे मेरा प्यार।

कबसे दयालु,
फैला के दामन तेरे,
दर पे खड़े है,
हमपे भी अपनी,
रहमत लुटाओ,
हम भी हारे हुए है,
देखो इधर भी एक बार,
देखो इधर भी एक बार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगडी बना दो सरकार,

सारा जमाना,
हँसता है कान्हा मुझे,
दे दे के ताना,
लाज तुम्हारी मेरी,
दाव पे लगी है,
सुनले ओ मेरे कान्हा,
दिखा दे तू कोई चमत्कार,
दिखा दे तू कोई चमत्कार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगडी बना दो सरकार,

तुम ही बताओ,
बोझ ग़मो का कैसे,
अकेले सँभालु,
‘माधव’ की चाहत,
दुखड़ो से राहत,
हमको दे दो दयालु,
मेरा भी जीवन दो संवार,
मेरा भी जीवन दो संवार,,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगडी बना दो सरकार,

बिगड़ी बना दो सरकार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगडी बना दो सरकार,

Bhajan Singer – Arpita Pandit Geete

Bhajan Video

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply