चाहे दुनिया करे अनसुना मेरे बाबा ने मुझको सुना है
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
मैं समझता हूँ जितनी तेरी,
ये कृपा उसके लाखों गुना है,
Filmi Bhajan तर्ज – जिंदगी प्यार का गीत है।
जाने कितने ही मुझसे बड़े,
तेरी चौखट पे आके खड़े,
खेल नजरों का है आपकी,
जाने कब और किसपे पड़े,
है गनीमत ये बाबा बड़ी,
तूने सेवा में मुझको चुना है,
चाहें दुनियां करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
रास्तों की है परवाह नहीं,
हाथ थामे मेरा तू चले,
संग तेरे सफर का मजा,
चाहे मंजिल मिले ना मिले,
कैसे टूटेंगे क्षण से भला,
मेरे सपनों को तूने बुना है,
चाहें दुनियां करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
एक जैसा कभी ना रहा,
वक्त बदला है सबका यहाँ,
जिस जगह पे ‘सचिन’ आज है,
कल कोई और होगा वहां,
जिंदगी पानी का ताप है,
गर्म ठंडा कभी गुनगुना है,,
चाहें दुनियां करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
मैं समझता हूँ जितनी तेरी,
ये कृपा उसके लाखों गुना है,
Bhajan Singer – Tanushree Vaishnav
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi