छा गया है रंग बसंती फागुन मेला आया है
छा गया है रंग बसंती फागुन मेला आया है

छा गया है रंग बसंती फागुन मेला आया है

छा गया है रंग बसंती फागुन मेला आया है

छा गया है रंग बसंती,
फागुन मेला आया है,
नाचो गाओ खुशी मनाओ,
मेला श्याम का आया है।।

कोई आता पैदल-पैदल,
कोई निशान चढ़ाता है,
कोई आता पेट पलनियां,
दुखड़े सारे सुनाता है,
दुखड़े सारे सुनाता है,
दोनों बाहें फैलाकर बाबा ने,
हमको बुलाया है,
नाचो गाओ खुशी मनाओ,
मेला श्याम का आया है।।

स्वर्ग से सुंदर लगता खाटू,
उड़ रहा रंग गुलाल है,
कहीं बज रहे ढोल नगाड़े,
कोई गाता धमाल है,
कोई गाता धमाल है,
इत्र की वर्षा करने खातिर,
इंद्र देव भी आया है,
नाचो गाओ खुशी मनाओ,
मेला श्याम का आया है।।

आंख में आसूं लेकर जो भी,
दामन खाली लाता है,
उसको अपना बनाकर बाबा,
सारा प्यार लूटाता है,
सारा प्यार लूटाता है,
मन की बात सुनाने ‘सक्षम’,
तेरी शरण में आया है,
नाचो गाओ खुशी मनाओ,
मेला श्याम का आया है।।

छा गया है रंग बसंती,
फागुन मेला आया है,
नाचो गाओ खुशी मनाओ,
मेला श्याम का आया है।।

Bhajan Singer – Kinshuk Ladla

Bhajan Video

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply