राधावल्लभ लाल हमारे,
नैनन बिच समा गयो,
दीवाना हमें बना गयो,
मस्ताना हमें बना गयो,
छवि देखि प्रियतम की जबसे,
भई बावरी मैं तो तबसे,
रसिया प्यारो सखियन वारो,
हस हस हमें रिझा गयो,
दीवाना हमें बना गयों,
मस्ताना हमें बना गयो,
मुखमण्डल की शोभा न्यारी,
श्याम संग सजे बनवारी,
या छवि पे मैं सबकुछ हारूँ,
दिलबर दिल को भा गयो,
दीवाना हमें बना गयों,
मस्ताना हमें बना गयो,
रसिकन के ये प्राणन प्यारे,
सखियां लाड़ लड़ावे न्यारे,
महारानी संग लाड़लो ठाकुर,
मेरो चित्त चुरा गयो,
दीवाना हमें बना गयों,
मस्ताना हमें बना गयो,
राधावल्लभ लाल हमारे,
नैनन बिच समा गयो,
दीवाना हमें बना गयो,
मस्ताना हमें बना गयो,
Bhajan Singer – Shri Radha Govind Ji Maharaj
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi