देखो देखो आया मेरा सांवरिया
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया,
लीले पे असवार है,
और करता सबसे प्यार है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया,
Filmi Bhajan तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई।
मोटे मोटे नैन है मतवाले,
घुंघराले है बाल सुरख काले,
गले में माला वैजन्ती डाले,
रूप से सबको घायल कर डाले,
कहे चाँद ये सुन सांवरे,
कहे चाँद ये सुन सांवरे,
तेरा रूप अपार है,
मनमोहक ये श्रृंगार है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया,
जबसे पाया सांवरिये का प्यार,
हो गया मेरे जीवन का उद्धार,
सुनता है हर दुखिया की पुकार,
सबकी लगाता भव से नैया पार,
मेरा श्याम ये घनश्याम ये,
मेरा श्याम ये घनश्याम ये,
सबसे बड़ी सरकार है,
कलयुग का ये अवतार है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया,
फागुन में मेला लगता भारी,
दूर दूर से आते नर नारी,
है तीन बाण की शक्ति के धारी,
जाने महिमा दुनिया ये सारी,
संकट हरे किरपा करे,
संकट हरे किरपा करे,
हारे का सहारा नाम है,
‘पिंकी’ करती गुणगान है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया,
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया,
लीले पे असवार है,
और करता सबसे प्यार है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया,
Singer & Lyrics – Pinki Sharma
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi