दिल का हाल कहे क्या जग से जब दिलदार है बांके बिहारी
दिल का हाल कहे क्या जग से जब दिलदार है बांके बिहारी

दिल का हाल कहे क्या जग से जब दिलदार है बांके बिहारी

दिल का हाल कहे क्या जग से जब दिलदार है बांके बिहारी

दिल का हाल कहे क्या जग से,
जब दिलदार है बांके बिहारी,
जब दिलदार है बांके बिहारी,
जग के रिश्तो से प्रीत करूं क्या,
जब मेरा यार है बांके बिहारी,
जब दिलदार है बांके बिहारी,

Filmi Bhajan तर्ज – और इस दिल में।

मगन तेरी सेवा में,
अब तो दिन रात रहूं मैं,
चाहे दुख या सुख हो,
तुझसे हर बात कहूं मैं,
दिल ने ठाना अपना माना,
बन बैठा दीवाना,
दिल पर हक ना और किसी का,
जब हकदार है बांके बिहारी,
जब दिलदार है बांके बिहारी,

जो रूठो तुम्हें मनाऊं,
भोग माखन का लगाऊं,
नींद जब आए ना कान्हा,
तुम्हें लोरी भी सुनाऊँ,
तू ही जीवन और जीवन धन,
सब है तुझको अर्पण,
तन मन में तू ही मोहन,
तेरा खुमार है बांके बिहारी,
जब दिलदार है बांके बिहारी,

दिल का हाल कहे क्या जग से,
जब दिलदार है बांके बिहारी,
जब दिलदार है बांके बिहारी,
जग के रिश्तो से प्रीत करूं क्या,
जब मेरा यार है बांके बिहारी,
जब दिलदार है बांके बिहारी,

गायक – संगीत पांडे।

https://youtu.be/BleaDocMtkM

Leave a Reply